उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर सत्याग्रह शुरू, पीएम को दिखाएंगे काले झंडे - पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग

पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग करने वाले ने मौजूदा सरकार से अपनी नाराजगी जग जाहिर कर दी है.बुंदेलखंड से बदहाली दूर होने और जनता का जीवन सुधारने के लिए बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के सदस्य धरने पर बैठे हैं और उनका कहना है कि 15 तारीख को झांसी में होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली में वह काले झंडे दिखाएंगे.

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के सदस्य

By

Published : Feb 11, 2019, 8:15 AM IST

झांसी : लंबे समय से चली आ रही पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग अब और गर्म होती नजर आ रही है. बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू शाह के नेतृत्व में लोग गांधी उद्यान में धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि 15 तारीख को झांसी में होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली में वह काले झंडे दिखाएंगे.

बुंदेलखंड राज्य की मांग


आंदोलनकारियों की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे संयुक्त बुंदेलखंड मोर्चा के अध्यक्ष भानु शाह कहते हैं कि हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि हमारा बुंदेलखंड अलग राज्य बना दिया जाए. जिससे यहां की जनता का जीवन सुधर सके और बुंदेलखंड से बदहाली दूर हो सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्थानीय सांसद और केंद्र में मंत्री उमा भारती ने हम लोगों के बीच में वादा किया था कि 3 साल के अंदर बुंदेलखंड राज्य बनवा देंगे लेकिन 5 साल पूरे होने को हैं. अभी तक बुंदेलखंड राज्य के नाम की नीव तक नहीं रखी गई है.

हमारे बुंदेलखंड की जनता ने इन्हें एमएलए और एमपी की सारी सीटें दे दी फिर भी उन्होंने हमें छल लिया. हम लोगों ने अपना सत्याग्रह शुरू कर दिया है. 15 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे उनका स्वागत हम लोग काले झंडे दिखाकर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details