झांसी:मुंबई और सूरत से लौटे बिहार के प्रवासी मजदूरों ने यूपी-एमपी सीमा पर नीतीश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. वहीं प्रवासी मजदूर झांसी प्रशासन की तारीफ करते नजर आए. फिलहाल यूपी प्रशासन ने सभी प्रवासी मजदूरों को बस में बैठाकर उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है.
मुंबई से लौटे राजेश यादव ने बताया कि बिहार सरकार की उदासीनता का ही नतीजा है, कि हम लोग को बहुत परेशानी हुई. वो मुंबई में काम करते थे. लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया. उन्होंने बिहार सरकार को कई बार मेल किया. कोई सुविधा नहीं मिली तो ट्रक पर सवार होकर वहां से चले आए. भला हो झांसी जिला प्रशासन का, जो उसने हमें बस की सुविधा दी और खाने-पीने का भी इंतजाम किया.