उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले, गला दबाने वाले नेता एक दूसरे के गले मिल रहे - मणिपुर की घटना

कानपुर में सिंधी समाज के कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जो लोग एक दूसरे को चोर और बेईमान कहते थे. आज वह एक दूसरे से गले मिलते दिखाई दे रहे हैं.

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले,
पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले,

By

Published : Jul 30, 2023, 10:47 PM IST

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले.

कानपुर:उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रविवार को कानपुर में सिंधी समाज के कार्यक्रम पहुंचे. जहां सिंधी समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सिंधी समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश का माहौल मोदी मय हो चुका है. आज मोदी एक नाम नहीं बल्कि संस्था बन चुकी है.

बीजेपी ने महिलाओं को सम्मान दियाःपूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सिंधी समाज के निजी गेस्ट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का माहौल मोदी मय कर दिया. उन्होंने विपक्षी पार्टियों को लेकर कहा कि जब-जब लोकसभा या विधानसभा का चुनाव आता है तो विपक्षी नेताओं की गूंज सुनाई पड़ने लगती है. आज एक दूसरे का गला दबाने वाले नेता एक दूसरे के गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. जो लोग एक दूसरे को चोर और बेईमान कहकर संबोधित करते थे. वह भी एक दूसरे से गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज मजबूत है. इसलिए आम जनता का भी पार्टी को सहयोग मिल रहा है.

मणिपुर के साथ चिंता बंगाल की भीःदिनेश शर्मा ने मणिपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह घटना दोबारा ना हो. इसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा कठोर कार्रवाई की जा रही है. मणिपुर में पिछले 10 दिनों के अंदर स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि मणिपुर तो चिंता का विषय हम सब के लिए है. लेकिन उससे ज्यादा चिंता बंगाल का है. जहां पर हजारों महिलाओं के साथ ऐसा होता आ रहा है.


राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचारःराहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि उनको एक टीम राजस्थान भेजनी चाहिए. जिससे उनको पता चल सके कि राजस्थान में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. सोनिया गांधी हरियाणा में जाकर राहुल गांधी की शादी की बात तो करती हैं. लेकिन 20 किलोमीटर दूर राजस्थान में महिलाओं का अत्याचार उन्हें नहीं दिखाई दे रहा है. जबकि वहां जंगलराज बन गया है.

रोजगार और सड़कों पर हुआ कामः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परचम पूरे देश में लहराएगा. जबकि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ होगा. उत्तर प्रदेश की सरकार ने रोजगार और सड़कों के लिए बहुत काम किया है. ओपी राजभर के पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ओपी राजभर पहले भी बीजेपी में थे और चुनाव लड़े थे, जीते भी थे. वह किस कारण से सपा में शामिल हुए इस बात की सफाई पर खुद ही दे चुके हैं. इस दौरान कार्यक्रम में किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी, गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी और युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष शशांक मिश्रा मौजूद रहे.



यह भी पढ़ें- राम भक्तों के लिए खोला गया जन्मभूमि पथ, अब आसानी से कर सकेंगे रामलला के दर्शन


यह भी पढ़ें- कानपुर में प्राचीन मंदिर पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, मूर्तियां तक गायब, भड़कीं महापौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details