कानपुर:उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रविवार को कानपुर में सिंधी समाज के कार्यक्रम पहुंचे. जहां सिंधी समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सिंधी समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश का माहौल मोदी मय हो चुका है. आज मोदी एक नाम नहीं बल्कि संस्था बन चुकी है.
बीजेपी ने महिलाओं को सम्मान दियाःपूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सिंधी समाज के निजी गेस्ट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का माहौल मोदी मय कर दिया. उन्होंने विपक्षी पार्टियों को लेकर कहा कि जब-जब लोकसभा या विधानसभा का चुनाव आता है तो विपक्षी नेताओं की गूंज सुनाई पड़ने लगती है. आज एक दूसरे का गला दबाने वाले नेता एक दूसरे के गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. जो लोग एक दूसरे को चोर और बेईमान कहकर संबोधित करते थे. वह भी एक दूसरे से गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज मजबूत है. इसलिए आम जनता का भी पार्टी को सहयोग मिल रहा है.
मणिपुर के साथ चिंता बंगाल की भीःदिनेश शर्मा ने मणिपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह घटना दोबारा ना हो. इसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा कठोर कार्रवाई की जा रही है. मणिपुर में पिछले 10 दिनों के अंदर स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि मणिपुर तो चिंता का विषय हम सब के लिए है. लेकिन उससे ज्यादा चिंता बंगाल का है. जहां पर हजारों महिलाओं के साथ ऐसा होता आ रहा है.