उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने फिर किया ट्वीट, इस बार निशाने पर रहे कई जिले - झांसी में कोरोना के मामले

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पहले तो आगरा में कोरोना संक्रमण को लेकर ट्वीट किया था. इस ट्वीट पर आगरा के डीएम ने उनसे खंडन करने के लिए नोटिस दी थी. अब उन्होंने झांसी सहित कई जिलों के मामलों को लेकर फिर ट्वीट किया है.

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो).
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो).

By

Published : Jun 25, 2020, 5:22 AM IST

झांसी:जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 139 लोगों के सैम्पल परीक्षण किए गए, जिनमें से 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

जनपद में अब तक कुल 118 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 13 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने झांसी जनपद में मौतों की संख्या को लेकर ट्वीट कर निशाना साधा.

प्रियंका गांधी ने किया झांसी का जिक्र
बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट किया और झांसी सहित कई जनपदों में मृत्यु दर अधिक होने पर सवाल खड़े किए. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा है कि, 'कोरोना से सबसे अधिक मृत्युदर वाले 15 जिलों में 4 जिले यूपी के हैं. झांसी में हर 10 कोरोना पीड़ित में एक की मौत. मेरठ में हर 11 में एक कोरोना पीड़ित की मौत. आगरा और एटा में हर 14 कोरोना पीड़ित में एक की मौत हुई है. सोचने वाली बात है अगर केस बढ़ नहीं रहे तो मृत्युदर इतनी ज्यादा क्यों हैं ?'

पहली बार सामने आए 14 मामले
जनपद में पहली बार एक साथ कोरोना संक्रमण के 14 मामले सामने आए हैं. जनपद के कुल 118 संक्रमितों में से 63 लोग ठीक हो चुके हैं. ठीक हुए लोगों में से 57 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. जनपद में इस समय कोरोना के कुल 42 एक्टिव केस हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-झांसी: लॉकडाउन का उल्लंघन कर बनाया पांच मंजिला होटल, JDA ने किया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details