उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार झांसी आ रहे हैं नरेंद्र मोदी, रैली में जनता से करेंगे संवाद

पीएम बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी झांसी आ रहे हैं. सुरक्षा दृष्टि को मद्देनजर रखते हुये वायु सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में हेलीकॉप्टर का रिहर्सल किया गया.

पीएम का चॉपर उतरने से पहले वायुसेना ने परखी हेलीपैड की सुरक्षा

By

Published : Feb 14, 2019, 11:39 AM IST

झांसी : पीएम के झांसी आगमन पर आयोजित रैली जिले के भोजला मंडी स्थल में संपन्न की जाएगी. इसके लिए हेलीकॉप्टर का उतारने का रिहर्सल किया गया. यह रिहर्सल वायु सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ.


भोजला मंडी में पांच हेलीपैड बनाए गए हैं. इनमें से दो पर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर उतरेंगे और तीन हेलीपैड प्रधानमंत्री और उनकी सुरक्षा दस्ते के लिए रहेंगे. बुधवार की शाम हेलीकॉप्टर का रिहर्सल हुआ. ग्वालियर से आया एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा और कुछ देर रहने के बाद वापस उड़ गया.

पीएम का चॉपर उतरने से पहले वायुसेना ने परखी हेलीपैड की सुरक्षा


यह रिहर्सल वायु सेना के अधिकारियों की निगरानी में हुआ. जिसमें लगभग 28 मिनट तक चले ट्रायल में 24 मिनट तक विमान हेलीपैड पर खड़ा रहा. वायु सेना के अधिकारियों के मुताबिक हेलीपैड ने अपना बेस्ट पास कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details