उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राचार्य ने बनाई रानी लक्ष्मीबाई की खास प्रतिमा, देखें वीडियो - Jhansi Rani Laxmibai

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को लेकर झांसी में तैयारियां जोरों पर हैं. गांव व शहर के लोग इसकी खास तैयारी कर रहे हैं. वहीं एक प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल खुद ही रानी लक्ष्मीबाई की एक खास प्रतिमा अपने हाथों से तैयार कर रहे हैं. देखें वीडियो.

प्रिंसिपल ने बनाई रानी लक्ष्मीबाई की सीमेंटेड प्रतिमा.
रानी लक्ष्मीबाई की सीमेंटेड प्रतिमा

By

Published : Nov 18, 2020, 2:32 PM IST

झांसी: हर साल वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती 19 नवंबर को मनाई जाती है. झांसी में लोग अपने-अपने तरीके से इसकी तैयारी कर रहे हैं. इन सबके बीच झांसी के गुरसराय ब्लॉक के राजापुर प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल मोहनलाल सुमन रानी लक्ष्मीबाई को याद करने के लिए काफी मेहनत कर खुद अपने हाथों से रानी की एक मूर्ति तैयार कर रहे हैं.

प्रिंसिपल ने बनाई रानी लक्ष्मीबाई की सीमेंटेड प्रतिमा.

सीमेंट से तैयार हो रही मूर्ति
मोहनलाल सुमन पिछले कई दिनों से रानी लक्ष्मीबाई की सीमेंट की मूर्ति तैयार करने में जुटे हुए हैं. मोहनलाल 19 नवंबर को अपने विद्यालय में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से उनकी जयंती मनाएंगे. मूर्ति निर्माण में पत्नी संगीता, बेटी अंशिका व यशिका भी सहयोग दे रही हैं.

गांव के लोगों के साथ मनाएंगे जयंती
अपने अभिनव प्रयोगों और नवाचारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मोहनलाल सुमन बताते हैं कि रानी की जयंती पर वे इस भव्य प्रतिमा को विद्यालय में स्थापित करेंगे. रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर विद्यालय परिवार और राजापुर गांव के लोग साथ मिलकर भव्य कार्यक्रम आयोजित मनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details