झांसी: जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की राय लेने के मकसद से मंगलवार को झांसी के डीएम आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में बैठक बुलाई. बैठक में राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया. इसमें कोरोना संक्रमितों के लिए प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई.साथ ही आने वाले दिनों में जिले में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि लोगों को कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी दी गई है. यहां मैन पावर बढ़ाया गया है. मरीजों के रेफरल सिस्टम को लेकर चर्चा हुई है. आकस्मिक रूप से आने वाले मरीजों के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था आदि को लेकर जानकारी लोगों तक पहुंचाने के बारे में चर्चा हुई. रेमडेसेवीर की उपलब्धता और उसकी उपयोगिता पर भी चर्चा हुई.