उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की तैयारी, डीएम आंद्रा वामसी ने की बैठक - ऑक्सीजन प्लांट के सेटअप पर हुई चर्चा

यूपी के झांसी जिले में डीएम आंद्रा वामसी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक की. इसमें डीएम ने राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं से कोरोना को लेकर सुझाव मांगे. साथ ही इस बैठक में जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर भी चर्चा की गई.

डीएम आंद्रा वामसी
डीएम आंद्रा वामसी

By

Published : Apr 20, 2021, 10:08 PM IST

झांसी: जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की राय लेने के मकसद से मंगलवार को झांसी के डीएम आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में बैठक बुलाई. बैठक में राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया. इसमें कोरोना संक्रमितों के लिए प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई.साथ ही आने वाले दिनों में जिले में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई.

जानकारी देते डीएम आंद्रा वामसी.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि लोगों को कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी दी गई है. यहां मैन पावर बढ़ाया गया है. मरीजों के रेफरल सिस्टम को लेकर चर्चा हुई है. आकस्मिक रूप से आने वाले मरीजों के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था आदि को लेकर जानकारी लोगों तक पहुंचाने के बारे में चर्चा हुई. रेमडेसेवीर की उपलब्धता और उसकी उपयोगिता पर भी चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें-झांसी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 838 नए मामले, 3 संक्रमितों की मौत

ऑक्सीजन प्लांट के सेटअप पर हुई चर्चा

डीएम ने बताया कि बैठक में भविष्य के संकट को देखते हुए एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर भी चर्चा की गई. ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने पर सहमति बनी है. फंड की व्यवस्था और तकनीकी के बारे में भी विचार शुरू कर दिया गया है. सरकारी अस्पतालों के लिए तो आक्सीजन पर्याप्त है, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों के लिए हम नियमित सप्लाई चेन स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details