झांसी : पंचायत चुनाव में लगभग 45 लाख मतपत्रों की होगी जरूरत - jhansi news
निर्वाचन से जुड़े अफसरों के मुताबिक झांसी जनपद में पंचायत चुनाव में लगभग 45 लाख मतपत्रों की जरूरत पड़ेगी. बुधवार को झांसी में लगभग 38 लाख मतपत्र दिल्ली से छपकर पहुंचे हैं. अभी लगभग 7 लाख मतपत्र झांसी जनपद में और आना बाकी है और जल्द ही ये बाकी मतपत्र भी झांसी पहुंच जाएंगे.
झांसीःपंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच मतदान में प्रयोग किये जाने मतपत्र झांसी पहुंचने शुरू हो गए हैं. बुन्देलखण्ड महाविद्यालय परिसर में स्थित हाल में इन मतपत्रों को रखने की व्यवस्था की गई है. बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान में मतपत्रों का प्रयोग किया जाता है.
सात लाख मतपत्र आना बाकी
निर्वाचन से जुड़े अफसरों के मुताबिक झांसी जनपद में पंचायत चुनाव में लगभग 45 लाख मतपत्रों की जरूरत पड़ेगी. बुधवार को झांसी में लगभग 38 लाख मतपत्र दिल्ली से छपकर पहुंचे हैं. अभी लगभग 7 लाख मतपत्र झांसी जनपद में और आना बाकी है और जल्द ही ये बाकी मतपत्र भी झांसी पहुंच जाएंगे.
मतपत्रों की सुरक्षा मुस्तैद
बुन्देलखण्ड महाविद्यालय परिसर में मतपत्रों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है. मतपत्र रखे जाने के लिए विशेष हाल तैयार कराया गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चार पदों पर मतदाता अपने मतदान अधिकार का उपयोग करेंगे और ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट करेंगे.