उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी, 24 मई से चलेंगी कक्षाएं - झांसी का समाचार

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय में 24 मई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी
बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी

By

Published : May 20, 2021, 1:09 PM IST

झांसीः बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी में 24 मई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी. अगर परिसर में आना जरूरी न हो तो शिक्षक अपने घर से ही कक्षाएं ले सकेंगे. इसके अलावा 21 मई से सभी कार्यालयों के 50 फीसदी कर्मचारी कैम्पस में बुलाये जाएंगे. जबकि पचास फीसदी घर से काम करेंगे.

शुरू होंगी 24 मई से ऑनलाइन कक्षाएं

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे वी वैशम्पायन ने आदेश जारी कर 24 मई से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने को कहा है. आदेश में ये भी कहा गया है कि 31 मई तक शिक्षकों को विश्वविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है. वे अपने घर से ही क्लास ले सकते हैं. आदेश में कहा गया है कि अगर कोई शिक्षक किसी वजह से विभाग में आकर ऑनलाइन कक्षा लेना चाहता है तो विभागाध्यक्ष या समन्वयक को जानकारी देकर विभाग में आ सकता है. विभागाध्यक्ष और समन्वयक ऑनलाइन कक्षाओं की समय सारिणी तैयार कर 24 मई से कक्षाएं प्रारंभ करा देंगे. शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति का तिथिवार रिकॉर्ड रखना अनिवार्य होगा.

इसे भी पढ़ें-सरकारी आंकड़े पर अखिलेश हैरान, बताया शिक्षकों का अपमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details