उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद की 6 अन्य प्रॉपर्टी सील करेगा प्रशासन - प्रयागराज समाचार

प्रयागराज प्रशासन बाहुबली सांसद अतीक अहमद की 6 अन्य संपत्तियों को सील करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि बीते दिनों प्रशासन ने अतीक की 6 संपत्तियों को सील किया था.

अतीक अहमद की संपत्ति सील करने की तैयारी.
अतीक अहमद की संपत्ति सील करने की तैयारी.

By

Published : Aug 28, 2020, 8:08 PM IST

प्रयागराज:अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिनों प्रशासन ने अतीक की 7 अचल संपत्तियों को सील किया था. अब पुलिस अतीक की 6 अन्य संपत्तियों को सील करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि बाहुबली सांसद ने दबंगई के चलते लोगों की संपत्तियों पर कब्जा किया था. अब प्रशासन ने ऐसी सभी संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दबंगई से अर्जित की थी संपत्ति
प्रयागराज पुलिस प्रशासन की ओर से जिला अधिकारी को एक पत्र जारी किया गया था. इसमें पूर्व सांसद अतीक अहमद को 7 संपत्ति का जिक्र किया गया था. प्रशासन के मुताबिक, ये संपत्तियों में 4 खुल्दाबाद थाना क्षेत्र, 2 धूमनगंज और एक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अर्जित की गई थीं. प्रशासन के मुताबिक, अतीक ने ये संपत्ति अपराध जगत में आने के बाद अर्जित की थीं.

अतीक अहमद की संपत्ति सील करने की तैयारी.

आरोप है कि अतीक ने अपने गैंग के साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए समाज में भय और आतंक पैदा कर इन संपत्तियों पर कब्जा किया था. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को अतीक की 7 संपत्तियों को सील कर दिया था. बताया जा रहा है कि अब तक करीब 60 करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है.

पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट के तहत इनके साथ काम करने वाले गुर्गों की संपत्तियों को खंगाल रही है. पुलिस सभी के रिकॉर्ड जब्त कर रही है. फिलहाल प्रशासन अतीक की 6 अन्य संपत्तियों को सील करने की तैयारी कर रही है.

अभिषेक दीक्षित, एसएसपी, प्रयागराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details