झांसी:यूपी पावर कॉरपोरेशन द्वारा 25 फीसदी बिजली के दाम और 15 फीसदी सरचार्ज बढ़ाने के प्रस्ताव के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर आए हैं. प्रदीप जैन आदित्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इलाइट चौराहे पर बैठकर बढ़ी हुई बिजली दरों का विरोध प्रदर्शन किया.
झांसी: बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ प्रदीप जैन आदित्य का विरोध प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश में बिजली बिल का रेट
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि कांग्रेस समेत अन्य दल के लोग और जनता सड़कों पर उतरकर इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.
प्रदीप जैन आदित्य का विरोध प्रदर्शन
जानें क्या है पूरा मामला
- पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया.
- यूपी पावर कॉरपोरेशन ने 25 फीसदी बिजली के दाम और 15 फीसदी सरचार्ज बढ़ाने का विद्युत नियामक को प्रस्ताव भेजा.
- इस प्रस्ताव को योगी सरकार लागू करने जा रही है.
- प्रदीप जैन आदित्य ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि कांग्रेस समेत अन्य दल के लोग और जनता सड़कों पर उतरकर इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.