झांसी:कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सैंपल जांच की कार्रवाई तेज कर दी गई है. समय से रिपोर्ट आ सके, इसके लिए पूल टेस्टिंग की शुरूआत प्रदेश के कई मेडिकल संस्थानों में हो चुकी है. राजधानी स्थित पीजीआई और केजीएमयू में कोरोना पूल के जरिए टेस्टिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है. वहीं मेरठ और आगरा में भी पहले से ही टेस्टिंग की जा रही है. अब महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भी इसी तरह की टेस्टिंग शुरू होने जा रही है.
पूल टेस्टिंग से पता लगेगा संक्रमण
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया है कि कोरोना वायरस के कम संक्रमण वाले इलाकों में अब पूल टेस्टिंग के जरिए संक्रमण का पता लगाया जाएगा. इसमें एक साथ पांच लोगों की जांच हो जाएगी. इससे संसाधनों की बचत होगी, साथ ही समय भी कम लगेगा. इसकी शुरुआत जल्द ही महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी में हो जाएगी.