उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर 1 दिसंबर को होगा मतदान, रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर एक दिसंबर को मतदान होना है. मतदान कराने के लिए झांसी सहित सभी दस जिलों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

एक दिसंबर को मतदान
एक दिसंबर को मतदान

By

Published : Nov 30, 2020, 3:57 PM IST

झांसी : एमएलसी की इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर एक दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को झांसी सहित सभी दस जिलों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयीं. झांसी जनपद में स्थित 42 मतदान स्थलों के लिए बुंदेलखंड महाविद्यालय परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. जनपद में 15,079 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि सभी दस जिलों में कुल मतदाताओं की संख्या 1,57,160 है.

दस जिलों से रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट के तहत आने वाले दस जिलों झांसी, जालौन, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, प्रयागराज, फतेहपुर और कौशाम्बी जनपदों में एक दिसम्बर को मतदान होगा. मतदान के बाद मतपेटियां झांसी के बीकेडी कॉलेज के कोठारी हॉल में बने स्ट्रॉंग रूम में रखी जाएंगी. यहीं पर तीन दिसंबर को काउंटिंग होगी. दस जिलों के मतदाता अपने-अपने जिलों में इस सीट पर खड़े 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

3 दिसंबर को होगी मतों की गिनती

झांसी मंडल के कमिश्नर और रिटर्निंग ऑफिसर सुभाष चंद्र शर्मा ने बीकेडी कॉलेज परिसर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी और उसके बाद होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. कमिश्नर ने बताया कि इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर दस जिलों के 293 मतदान स्थलों पर लगभग एक लाख सत्तावन हजार मतदाता हैं. आज सभी दस जनपदों से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं. सभी पोलिंग पार्टियां मतदान के बाद अपने जनपदों में मत पेटिका जमा करेंगे. 3 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details