झांसी : एमएलसी की इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर एक दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को झांसी सहित सभी दस जिलों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयीं. झांसी जनपद में स्थित 42 मतदान स्थलों के लिए बुंदेलखंड महाविद्यालय परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. जनपद में 15,079 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि सभी दस जिलों में कुल मतदाताओं की संख्या 1,57,160 है.
दस जिलों से रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां
इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट के तहत आने वाले दस जिलों झांसी, जालौन, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, प्रयागराज, फतेहपुर और कौशाम्बी जनपदों में एक दिसम्बर को मतदान होगा. मतदान के बाद मतपेटियां झांसी के बीकेडी कॉलेज के कोठारी हॉल में बने स्ट्रॉंग रूम में रखी जाएंगी. यहीं पर तीन दिसंबर को काउंटिंग होगी. दस जिलों के मतदाता अपने-अपने जिलों में इस सीट पर खड़े 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.