उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM का निर्देश, कोविड वैक्सीन की सुरक्षा में तैनात हो पुलिस - झांसी समाचार

झांसी जनपद में कोविड टीकाकरण से जुड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी ग्रामीण को सौंपी गई है. डीएम के मुताबिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद के सभी कोल्ड चेन पॉइंट्स पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं.

jhansi news
कोविड वैक्सीन की सुरक्षा में लगेगी पुलिस.

By

Published : Jan 2, 2021, 2:49 AM IST

झांसी: जिले में कोविड टीकाकरण की तैयारी के साथ ही टीके की सुरक्षा के लिए भी पुलिस और प्रशासन रणनीति तैयार कर रहा है. जनपद में 25 वैक्सीन कोल्ड चेन के पॉइंट बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों पर सुरक्षाबलों की तैनाती रहेगी. इतना ही नहीं, टीकाकरण से जुड़े सत्र के दौरान भी पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

सभी कोल्ड चेन पॉइंट पर होगी सुरक्षा
जनपद में कोविड टीकाकरण से जुड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी ग्रामीण को सौंपी गई है. डीएम आंद्रा वामसी के मुताबिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद के सभी कोल्ड चेन पॉइंट्स पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं. जब वैक्सीन एक जगह से दूसरी जगह पर जाए तो उसके लिए भी पुलिस सुरक्षा में तैनात रहेगी. पुलिस विभाग से कहा गया है कि सुरक्षा में तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details