झांसी: जिले में पुलिस लॉकडाउन को लेकर बेहद सख्त हो गई है. पुलिस द्वारा महानगर के हर चौराहे पर सघन चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में चेंकिंग के दौरान इलाइट चौराहे पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई वाहनों का चालान काटा तो कई वाहन सवारों को मुर्गा भी बनाया. इसके अलावा 20 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया.
झांसी: लॉकडाउन को लेकर पुलिस हुई सख्त, नियम तोड़ने वालों को मिली सजा - झांसी पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्त
उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस लॉकडाउन को लेकर काफी सख्त हो गई है. पुलिस महानगर के हर चौराहे पर चेंकिंग कर रही है. चेंकिंग के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई वाहनों का चालान काटा तो कई वाहन सवारों को मुर्गा भी बनाया.
![झांसी: लॉकडाउन को लेकर पुलिस हुई सख्त, नियम तोड़ने वालों को मिली सजा झांसी पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्तझांसी पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6666897-511-6666897-1586059216770.jpg)
झांसी पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्त
महानगर के अलावा रक्सा, मऊरानीपुर, कानपुर मार्ग, ग्वालियर मार्ग आदि बॉर्डर पर सख्ती से पुलिस चेकिंग करती रही. यहां पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है. केवल इमरजेंसी वाहनों को ही अंदर आने की इजाजत मिल रही है.
ये भी पढ़ें-नर्सों पर खांस रहे हैं, खाना फेंक रहे हैं झांसी में क्वारंटाइन तबलीगी जमाती