उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब के अड्डों पर चली प्रशासन की JCB, हजारों लीटर लहन नष्ट - अवैध शराब कारोबारी

अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ रविवार को जनपद में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध जहरीली शराब बरामद की है जबकि लहन और भट्ठियां नष्ट की गईं.

अवैध शराब के अड्डों पर चली जेसीबी मशीन
अवैध शराब के अड्डों पर चली जेसीबी मशीन

By

Published : Jan 10, 2021, 7:34 PM IST

झांसी: अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ रविवार को जनपद में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई. अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुई पुलिस की कार्रवाई में पांच महिलाओं सहित बीस लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध जहरीली शराब बरामद की है जबकि लहन और भट्ठियां नष्ट की गईं.

जनपद के अलग-अलग हिस्सों में हुई कार्रवाई में पुलिस ने बारह हजार लीटर से अधिक शराब बरामद की है. इसके साथ ही पैंसठ हज़ार लीटर लहन को मौके पर नष्ट भी किया गया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान भट्ठियों को नष्ट किया और अवैध शराब बनाने के काम में लगे बीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जमीन के भीतर गड़ी हुई ड्रमों को जेसीबी मशीन की मदद से खोजकर निकाला गया.

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के सभी थानाक्षेत्रों में अभियान चलाया गया. खासकर जहां डेरों पर शराब बनती है. अवैध शराब बरामद करने के साथ ही जेसीबी मशीनों की मदद से भट्ठियों को नष्ट किया गया है. अभी तक पांच महिलाओं सहित बीस लोगों की गिरफ्तारी हुई है और कार्रवाई लगातार जारी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details