उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी पुलिस ने शुरू किया फूड बैंक, जरूरतमंदों को दिया जा रहा राशन - गरीब असहाय लोगों को बांटा जा रहा राशन

झांसी पुलिस ने जरूरतमंदों के लिए फूड बैंक बनाया है. सोमवार से शुरू हुए इस फूड बैंक के जरिए ग्रामीणों को राशन बांटा जाएगा. साथ ही एसएसपी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

lockdown in jhansi
झांसी पुलिस ने शुरू किया फूड बैंक

By

Published : Apr 6, 2020, 5:54 PM IST

झांसी:लॉकडाउन के चलते गरीब असहाय लोगों को भर पेट खाना नहीं मिल पा रहा था. जिले की पुलिस ने फूडबैंक बनाया है, जिससे जरूरतमंद तक राशन पहुंचाया जाएगा.

झांसी पुलिस ने पहली बार पुलिस फूड बैंक बनाया, जिसमें हजारों लोगों के लिए खाने से लेकर राशन सामग्री की व्यवस्था की गई है. फूड बैंक को पुलिस लाइन में बनाया गया है. जिले के संप्रभांत लोग पुलिस फूड बैंक में सहयोग कर रहे हैं और जिले भर के जरूरतमंदों तक आटा, दाल, चावल, गरम मसाले बांटने का काम सोमवार से ही शुरू किया.

पुलिस ने जरूरतमंदों की मदद की.

पुलिस फूड बैंक में महिला पुलिसकर्मियों को राशन के पैकेट तैयार करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है. फूड बैंक का उद्घाटन जिले के एसएसपी डी. प्रदीप कुमार ने किया. सोमवार को एसएसपी डी. प्रदीप कुमार भट्टा गांव पहुंचे, जहां जरूरतमंद ग्रामीणों को एसएसपी ने राशन सामग्री बांटी. साथ ही पुलिस फूड बैंक से संपर्क के लिए एसपी सिटी कार्यालय से हेल्पलाइन नंबर (08112673957) को जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details