झांसी:कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहराई से नजर रखने और पुलिस व जनता के मध्य बेहतर तालमेल के मकसद से नई प्रणाली में बीट सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है. इसी के तहत जिले के नवाबाद और पूंछ थानों में बीट प्रणाली को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करते हुए बीट पुलिस अफसर को क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इस नई प्रणाली में माइक्रो या बीट लेवल पर एक छोटी इकाई होगी, जिसमें एक बीट कर्मचारी होगा. उसे बीट पुलिस अफसर का नाम दिया जाएगा. बीट पुलिस अफसर के पास उस क्षेत्र के सारे दस्तावेज होंगे, जिसमें अभिलेखीय जानकारी के साथ ही भौगोलिक जानकारी, जनता की जानकारी और अन्य बिंदुओं पर बीट अधिकारी के पास सूचना होगी.