उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: अंतिम संस्कार को लेकर उठे विवाद पर पुलिस ने जारी किया वीडियो - पुष्पेंद्र यादव का अंतिम संस्कार

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में पुलिस ने शव के अंतिम संस्कार से पहले का एक वीडियो जारी किया है. पुलिस की ओर से जारी इस वीडियो में पुलिस ने मृतक पुष्पेंद्र यादव का शव परिजनों को सौंपने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया.

पुलिस ने जारी किया वीडियो.

By

Published : Oct 9, 2019, 12:14 PM IST

झांसी: पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के अंतिम संस्कार मामले में परिजनों के आरोपों से घिरी झांसी पुलिस ने वीडियो जारी कर सफाई दी है. दरअसल सात अक्टूबर को पुलिस ने मृतक पुष्पेंद्र यादव का प्रेम नगर थाना क्षेत्र स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करा दिया था. इस दौरान मृतक के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि हिन्दू धर्म में रात में अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है और परिवार के किसी सदस्य की मौजूदगी के बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया.

पुलिस ने जारी किया वीडियो.

झांसी पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सीओ मऊरानीपुर जितेंद्र सिंह परिहार मृतक पुष्पेंद्र यादव के घर के सामने अंतिम संस्कार वाली रात लाऊड स्पीकर से घोषणा करते दिख रहे हैं. सीओ ने घोषणा करते हुए कहा है कि गुरसराय थाने में दर्ज मुकदमे के संबंध में मृतक पुष्पेंद्र यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद आप लोगों ने अपनी सुपुर्दगी में नहीं लिया और उसका अंतिम संस्कार नहीं कराया गया. इसलिए इस शव का अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा प्रेम नगर थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम में किया जाएगा. परिवार के लोगों को सूचित किया जाता है कि अंतिम संस्कार में शामिल हों. बताया जा रहा है कि वीडियो सात अक्टूबर की रात का है.

इसे भी पढ़ें-पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: अखिलेश यादव आज जाएंगे झांसी, पुष्पेंद्र के परिजनों से करेंगे मुलाकात

अंतिम संस्कार से पहले पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने गांव पहुंचकर मृतक पुष्पेंद्र यादव का शव परिजनों को सौंपने की कोशिश थी, लेकिन परिजनों ने आरोपी इंस्पेक्टर पर केस दर्ज किये बिना शव लेने से इनकार कर दिया था. परिजनों के इनकार के बाद पुलिस पुष्पेंद्र यादव का शव झांसी ले आई थी और प्रेमनगर थाना क्षेत्र में देर रात उसका अंतिम संस्कार किया था. इस पूरे मामले में विवाद बढ़ने पर पुलिस ने यह वीडियो जारी कर सफाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details