उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुद को बीजेपी नेता बताने वाले पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट, ये थी वजह.. - झांसी पुलिस ने दो व्यापारियों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

झांसी जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने कथित दो जमीन व्यापारियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोप है कि दोनों आरोपी फर्जी तरीके से जमीन की खरीद-परोख्त करके लोगों को चूना लगाते थे. एक आरोपी अब्दुल कदीर खान खुद को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बताता था.

खुद को बीजेपी नेता बताने वाले पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट
खुद को बीजेपी नेता बताने वाले पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट

By

Published : Aug 26, 2021, 10:37 PM IST

झांसी : जनपद में शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के 2 जमीन कारोबारियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. नत्थू कुशवाहा और अब्दुल कदीर खान नाम के जमीन कारोबारियों को झांसी के राजनीतिक रसूखदार लोगों और पुलिस महकमे के अफसरों का लंबे समय तक संरक्षण रहा था. जिसके कारण आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी. ये दोनों आरोपी खुद को बीजेपी का नेता बताते थे. पुलिस की कार्रवाई के बाद बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारियों का कहना है कि ये लोग पार्टी में कभी किसी पद पर नहीं थे.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले नत्थू कुशवाहा और उन्नाव गेट के रहने वाले अब्दुल कदीर खान के खिलाफ 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोप है कि नत्थू कुशवाहा और अब्दुल कदीर खान जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करके लोगों से उनकी बिक्री के नाम पर रुपये हड़प लेते थे. कथित जमीन कारोबारियों के खिलाफ पूर्व में जालसाजी के कई मुकदमें दर्ज हैं. आरोपियों पर सरकारी जमीनों पर कब्जे से लेकर पहाड़ियों पर विस्फोट करने तक का आरोप है.

राजनीतिक रसूख और पुलिस महकमें के अधिकारियों की महरवानी के कारण ये आरोपी पुलिस की नजर से बचते रहे हैं. आरोपी नत्थू कुशवाहा प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों के साथ अपनी तस्वीरें साझा करता रहता है. जबकि अब्दुल कदीर खान खुद को बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बताता है.

बीजेपी के महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने बताया कि अब्दुल कदीर खान कभी पार्टी में किसी पद पर नहीं था. अब्दुल कदीर ने पूर्व में पार्टी की होर्डिंग अपने नाम पर लगवाई थी, तब आपत्ति दर्ज कराई गई थी. फिलहाल वह पार्टी में किसी भी भूमिका में नहीं है. इस मामले पर शहर कोतवाली प्रभारी देवेश शुक्ला ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं और ये दोनों आरोपी गैंग बनाकर जमीन की खरीद-परोख्त के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इसे पढ़ें- Kabul Blast : दो आत्मघाती धमाकों में 13 की मौत, आईएस की संलिप्तता की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details