झांसी : जनपद में शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के 2 जमीन कारोबारियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. नत्थू कुशवाहा और अब्दुल कदीर खान नाम के जमीन कारोबारियों को झांसी के राजनीतिक रसूखदार लोगों और पुलिस महकमे के अफसरों का लंबे समय तक संरक्षण रहा था. जिसके कारण आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी. ये दोनों आरोपी खुद को बीजेपी का नेता बताते थे. पुलिस की कार्रवाई के बाद बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारियों का कहना है कि ये लोग पार्टी में कभी किसी पद पर नहीं थे.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले नत्थू कुशवाहा और उन्नाव गेट के रहने वाले अब्दुल कदीर खान के खिलाफ 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोप है कि नत्थू कुशवाहा और अब्दुल कदीर खान जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करके लोगों से उनकी बिक्री के नाम पर रुपये हड़प लेते थे. कथित जमीन कारोबारियों के खिलाफ पूर्व में जालसाजी के कई मुकदमें दर्ज हैं. आरोपियों पर सरकारी जमीनों पर कब्जे से लेकर पहाड़ियों पर विस्फोट करने तक का आरोप है.