झांसी: जिले के बबीना थाना क्षेत्र के बैदोरा गांव में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को अवैध शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान शराब बनाने वाले कारोबारी मौके से भाग निकले.
अवैध शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी, लहन किया गया नष्ट - पुलिस ने शराब की भट्ठी पर छापा मारा
यूपी के झांसी जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी की. पुलिस ने 400 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया है. पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है.
पुलिस को छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर शराब बनाने वाली भट्ठियां मिलीं. भट्ठियों को मौके पर तोड़ते हुए पांच हजार लीटर लहन नष्ट किया गया. इसके अलावा चार सौ लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है. मौके से फरार अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
सीओ सदर हिमांशु गौरव ने बताया कि कबूतरा डेरा बैदोरा पर अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई. शराब बरामद करने और लहन नष्ट किया गया. दो अभियुक्तों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.