उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, यूरिया बरामद - illegal liquor business in jhansi

उत्तर प्रदेश के झांंसी जिले स्थित बबीना थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 230 और 100 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद की है.

Jhansi news
बबीना थाना क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब.

By

Published : Sep 14, 2020, 11:46 PM IST

झांसी: जनपद में ऑपरेशन वज्र के तहत शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को अभियान के तहत पुलिस ने बबीना थाना क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई की. थाना बबीना की पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 210 लीटर स्प्रिट सहित अवैध शराब बरामद की.

छापेमारी के दौरान करीब 230 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. इसके अलावा 18 पैकेट पॉलिथीन में पैक शराब मिली. साथ ही पुलिस ने चार मोटरसाइकिलों को नयाखेड़ा गांव स्थित कबूतरा डेरा से पकड़ी. वहीं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रिंकू नाम के शख्स सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

दूसरी ओर थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देशी शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को 100 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी दामोदर के पास से तीन किलो यूरिया भी बरामद हुई है, जिसका उपयोग शराब बनाने में किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details