झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को नाले पर बनी पुलिस चौकी को तोड़ने नगर निगम की टीम पहुंची तो विवाद हो गया. पुलिस और नगर निगम की टीम आमने-सामने आ गई. क्षेत्रीय पार्षद ने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उच्च अफसरों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया.
पुलिस चौकी तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, जानिए फिर क्या हुआ
यूपी के झांसी में नाले पर बनी पुलिस चौकी को तोड़ने नगर निगम की टीम पहुंची तो विवाद हो गया. पुलिस और नगर निगम की टीम आमने-सामने आ गई. क्षेत्रीय पार्षद ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं.
दरअसल, यहां नाले की सफाई के दौरान उस पर बनी चौकी के कारण बाधा आ रही थी. स्थानीय पार्षद की शिकायत पर जब नगर निगम की टीम पुलिस चौकी तोड़ने पहुंची तो पुलिस ने नगर निगम टीम को बेरंग लौटा दिया. इसके बाद क्षेत्रीय पार्षद ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. विवाद बढ़ने पर सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पार्षद को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ओरछा गेट में पुरानी चौकी का एक कमरा बना हुआ है. यहां की पार्षद नगर निगम की टीम बुलवाकर नाले की सफाई करवा रही हैं. नगर निगम की टीम ने जेसीबी से चौकी तोड़ने का प्रयास किया तो उसको रोका गया. पार्षद का कहना है कि नाला साफ कराने में चौकी बाधक बन रही है. इसलिए इसे तोड़ना पड़ेगा. अफसरों को अवगत कराया गया है, जो अधिकारियों का निर्णय होगा, उसके मुताबिक कार्रवाई होगी.
पढ़ें-वह तो प्रेमिका से मिलने गया था, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला