झांसी:मोठ थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी निभा रहे दो लेखपालों की पिटाई कर दी. घटना में एक लेखपाल बुरी तरह जख्मी और लहूलुहान हो गया. दोनों लेखपाल ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण की ड्यूटी में लगाए गए थे.
झांसी में दारोगा ने लेखपालों को पीटा, सीओ ने कहा मामले की होगी जांच - उत्तर प्रदेश समाचार
झांसी में कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी निभा रहे दो लेखपालों की पुलिस ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. सीओ ने कहा है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण कराने जाते समय लेखपालों मनमोहन नामदेव और दिव्यांशु मिश्रा को ग्राम बम्हरौली के निकट चेक पोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने लाठी डंडों से पीट दिया. पीड़ित लेखपाल मनमोहन नामदेव ने बताया कि चौराहे पर पुलिस ने उन्हें यह कहकर रोका कि एसएसपी और अन्य अफसर आ रहे हैं. अफसरों की गाड़ी निकल गई तो हम भी वहां से जाने लगे. इस पर चेक पोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने हमें डंडा फेंक कर मार दिया.
घटना के बाद एसडीएम मोठ ने सीओ मोठ को पत्र लिखकर मारपीट के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है. सीओ मोठ अभिषेक राहुल ने बताया कि घटना के सम्बंध में दारोगा के खिलाफ प्रार्थना पत्र मिला है. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.