झांसी : गरौठा क्षेत्र से बीजेपी विधायक जवाहर लाल राजपूत के बेटे को पुलिस से अपशब्द कहना महंगा पड़ गया, जिसके बाद पुलिस ने विधायक के बेटे राहुल राजपूत को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पिटाई कर दी. दरअसल चौराहे पर चेकिंग के दौरान विधायक के बेटे और पुलिस में कहासुनी हो गई और राहुल ने पुलिस को अपशब्द कह दिया.
झांसी: भाजपा विधायक के बेटे ने कहे अपशब्द, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - up police
झांसी में बीजेपी विधायक जवाहर लाल राजपूत के बेटे की पुलिस ने लाठियों से पिटाई कर दी. जिसके बाद बीजेपी विधायक अपने समर्थकों के साथ थाने पर धरने पर बैठ गए . दरअसल विधायक के बेटे ने चेकिंग के दौरान पुलिस को अपशब्द कह दिया था.
विधायक के बेटे को पीटने के बाद पुलिसकर्मी उसे पकड़कर थाने ले आए. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और थाने पर हंगामा शुरू हो गया. वहीं बेटे के समर्थन में भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत थाने में धरने पर बैठ गए. यही नहीं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और विधायक समर्थक भी गुरसराय थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे.
वहीं थाने में समर्थक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाने का प्रयास किया.