झांसीः कोतवाली थाना पुलिस और एसओजी को शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 17 जुलाई मेंहदी बाग के पास व्यापारी से हुई 33 लाख की लूटकांड के फरार चल रहे दो ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस लूटकांड के चार अन्य आरोपियों को पुलिस तीन दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पकड़े गए दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 2 लाख 69 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि 17 जुलाई को मेंहदी बाग निवासी व्यापारी अजीत मिश्र के साथ बदमाशों ने 33 लाख की लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 27 लाख 19 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद की थी.