उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी के 33 लाख उड़ाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 2 लाख 69 हजार बरामद - झांसी की खबरें

झांसी जिले में व्यापारी से हुई लूट में फरार चल रहे 2 आरोपियों को पुलिस और एसओजी टीम ने दो गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के 2 लाख 69 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

etv bharat
कोतवाली थाना पुलिस

By

Published : Jul 30, 2022, 7:26 PM IST

झांसीः कोतवाली थाना पुलिस और एसओजी को शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 17 जुलाई मेंहदी बाग के पास व्यापारी से हुई 33 लाख की लूटकांड के फरार चल रहे दो ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस लूटकांड के चार अन्य आरोपियों को पुलिस तीन दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पकड़े गए दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 2 लाख 69 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि 17 जुलाई को मेंहदी बाग निवासी व्यापारी अजीत मिश्र के साथ बदमाशों ने 33 लाख की लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 27 लाख 19 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद की थी.

पढ़ें कुशीनगर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का खुलासा, हत्या में प्रयुक्त चाकू और चोरी के गहने भी बरामद

उन्होंने बताया कि एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपी विनोद वर्मा और कल्याण उर्फ बल्ली निवासी हसारी थाना प्रेमनगर को देर रात कोतवाली पुलिस और एसओजी ने फिल्टर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट के 2 लाख 69 हजार रूपये बरामद किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details