उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय, एक महिला गिरफ्तार - झांसी समाचार

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में इन दिनों बच्चा चुराने वाला महिलाओं का गैंग सक्रिय है. मासूम बच्चों की चोरी वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बच्चा चोर गिरोह का सदस्य.

By

Published : Aug 3, 2019, 11:21 AM IST


झांसी:शहर मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बच्चा चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय है. लगातार दो दिन से ऐसे सरगनाओं को पकड़ा गया है. मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पुरुष बच्चा चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था. वहीं शहर मुख्यालय के आईटीआई में एक महिला शुक्रवार को बच्चा चुराते हुए पकड़ी गई. फिलहाल पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है.

झांसी में बच्चा चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार.

महिला गैंग ने उड़ाई लोगों की नींद

  • जानकारी के मुताबिक, इन दिनों शहर में बच्चा चुराने वाला महिलाओं का गैंग सक्रिय है.
  • बच्चे को चुराकर भाग रही एक महिला को रंगेहाथ पकड़ लिया गया.
  • पुष्पा नाम की महिला अपने बच्चे को लेकर उन्नाव गेट के बाहर एक स्कूल के पास खड़ी थी.
  • एक महिला अपने साथी के साथ पहुंची और बच्चे को चुराकर भागने लगी.
  • गनीमत है कि इसी दौरान पुष्पा की नजर उस पर पड़ गई और उसने शोर मचाया.
  • शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने महिला को रंगेहाथ पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया.
  • पकड़ी गई महिला गुना की बताई जा रही है. फिलहाल वह अभी आईटीआई के पास झुग्गी झोपड़ी में रह रही थी.

पढें- झांसी: अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय की आवाज में सुनने को मिलेगी झांसी रानी की कहानी


दूसरा वाक्या मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां गुरुवार को एक व्यक्ति को भीड़ ने पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की. उस व्यक्ति ने बच्चा चुराने की बात भी कबूली. साथ ही यह बताया कि दो बच्चों को चुराकर उज्जैन भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details