तमंचे को हवा में लहराकर गाया था गाना, पहुंच गए हवालात - वीडियो वायरल
अवैध तमंचे के साथ बाहूबली फिल्म के टाइटल ट्रैक गाने पर अपना वीडियो वायरल करने वाले युवक को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है.
![तमंचे को हवा में लहराकर गाया था गाना, पहुंच गए हवालात पहुंच गए हवालात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12831279-thumbnail-3x2-pic.jpg)
पहुंच गए हवालात
झांसी: अवैध तमंचे के साथ बाहूबली फिल्म के टाइटल ट्रैक गाने पर अपना वीडियो वायरल करने वाले युवक को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है. झांसी जनपद के रक्सा थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आये युवक ने क्षेत्र में अपनी हनक कायम करने के मकसद से इस तरह का वीडियो तैयार किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
तमंचे को हवा में लहराकर गाया था गाना