झांसी: अवैध तमंचे के साथ बाहूबली फिल्म के टाइटल ट्रैक गाने पर अपना वीडियो वायरल करने वाले युवक को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है. झांसी जनपद के रक्सा थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आये युवक ने क्षेत्र में अपनी हनक कायम करने के मकसद से इस तरह का वीडियो तैयार किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
तमंचे को हवा में लहराकर गाया था गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोगों की ओर से यह दावा किया गया था कि यह वीडियो रक्सा थानाक्षेत्र के किसी युवक का है तो रक्सा थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले की पड़ताल शुरू की. पड़ताल में पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए. तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने ठकुरास मोहल्ले के रहने वाले अनिकेत परमार को ललितपुर की ओर जाने वाले हाईवे से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा बरामद किया है. पुलिस इस बात की पड़ताल में भी जुटी है कि युवक ने अवैध तमंचा कहां से हासिल किया और इससे पूर्व कहीं किसी घटना में तो शामिल नहीं रहा है. सीओ सदर अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि वायरल वीडियो में एक युवक तमंचे के साथ दिखाई दे रहा है. तत्काल इस वीडियो की जांच कराई गई. वीडियो में जो व्यक्ति तमंचे के साथ देखा गया था, वह अनिकेत परमार उर्फ अन्नू है. आज सुबह उसे ललितपुर हाइवे पहाड़िया के पास से एक तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.