झांसी: समथर थाना क्षेत्र के साकिन निवासी भूरे खां का शव खून से लथपथ हालत में खेत में पड़ा मिला था. खेत गांव के रहने वाले भूरे का था, जिसके बाद मृतक के पुत्र असालत खां की तहरीर पर पुलिस ने भूरे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी बसीम को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी देते राहुल मिठास, एसपी देहात.
एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि हत्यारोपी बसीम और मुख्य आरोपी शमशाद रिश्तेदार हैं. शमशाद का एक युवती से प्रेम प्रसंग चलता था. परिजनों को जानकारी होने पर उन्होंने युवती की शादी कर दी थी. लंबा समय बीत जाने के बाद परिजन तो सब भूल गए थे, लेकिन शमशाद और उसकी प्रेम कहानी शादी के बाद भी जारी थी. इसी बीच गांव आने-जाने के दौरान युवती के पति को इसकी जानकारी लग गई. पति ने बच्चे अपने पास रखने के बाद युवती को मायके भेज दिया.
जब प्रेमिका के पिता ने विरोध जताना शुरू किया तो यह बात शमशाद को नागवार लगने लगी. इसके बाद शमशाद ने युवती के पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. उसने बसीम को चुना, जिसका दिगामी संतुलन ठीक नहीं था. बसीम को लालच देकर शमशाद ने अपनी प्रेमिका के पिता को मारने की जिम्मेदारी दे दी. 12 मई 2018 को मृतक भूरे खां खेत पर लकड़ी लेने आया था. इसी दौरान बसीम ने कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया. पूछताछ में पता चला कि हत्या को अंजाम देकर बसीम घबराता हुआ ठेले पर खरबूजा लेने पहुंचा था. उसको हड़बड़ाता देख ठेले वाले ने चुपचाप उसकी फोटो खींच ली.
फोटो से खुला रहस्य
जब पड़ताल हुई तो ठेले वाले ने उस फोटो को पुलिस को दे दी. पुलिस फोटो के आधार पर आरोपियों की पड़ताल करती रही. पुलिस ने बसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घबराकर उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने युवती से भी पूछताछ की तो सारे राज खुल गए. शमशाद को भनक लगते ही वह गांव से फरार हो गया. आरोपी बसीम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी, लेकिन उसने सोचा भी नहीं था कि पुलिस उसे पकड़ लेगी. घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी पुलिस पहले ही घटना वाले दिन बरामद कर चुकी है.