झांसी: व्यापारी को लूटने की बना रहे थे योजना, पुलिस ने दबोचा - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के झांसी जिले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी एक पशु व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे थे.
झांसी: जिले के मऊरानीपुर थाना पुलिस ने लूट करने जा रहे सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आये सभी आरोपी मध्य प्रदेश के छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक और अवैध असलहे बरामद किए हैं.
मुठभेड़ के बाद हुए गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक मऊरानीपुर थाना प्रभारी बदमाशों की सक्रियता की सूचना पर पुलिस बल के साथ स्यावरी कोटरा जाने वाली सड़क पर पहुंचे. वहां बदमाशों का झुंड चोरी की गाड़ियों के साथ दिखाई दिया. पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर राहुल खटीक, मोहन खटीक, सचिन पाल, संजू यादव, सुरेंद्र कुमार, राम जी तिवारी और आकाश त्रिपाठी को गिरफ्तार किया. इनके पास से अवैध असलहा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की गई है.
एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि मध्य प्रदेश के एक पशु व्यापारी को रास्ते में रोककर उसे लूटने की इनकी योजना थी. मऊरानीपुर पुलिस ने सात लोगों को पकड़ा है. ये लोग दो बाइक पर सवार थे, जिसमें से एक चोरी की थी. मध्य प्रदेश पुलिस से सम्पर्क कर इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.