झांसी:बीते तीन सितंबर को ललितपुर स्टेशन पर तेलंगाना एक्सप्रेस में एक अज्ञात व्यक्ति का शव जीआरपी पुलिस ने बरामद किया गया था. हत्या में शामिल एक अभियुक्त इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का मामला जीआरपी ललितपुर में पंजीकृत किया गया था, लेकिन घटनास्थल के निरीक्षण के बाद मामले की विवेचना थाना प्रेमनगर जनपद झांसी को सौंपी गई थी.
पकड़े गए आरोपी इस्लाम ने बताया कि सरताज को मारने से पहले उसे शराब पिलाई गई थी. नशे में होने के बाद सिमरधा बांध रेलवे लाइन के पोल के पास सरताज को पत्थरों पर पटका गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पास में खड़ी ललितपुर की तरफ जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस में सरताज के शव को बोरे में भरकर बोगी के बीच में रख दिया.