उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : हत्यारों ने पत्थर पर पटक-पटक कर किया था सरताज का कत्ल, एक गिरफ्तार - jhansi news

जिले में हत्या के मामले में शुक्रवार को प्रेम नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बीते तीन सितंबर को सरताज नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर उसका शव तेलंगाना एक्सप्रेस में रख दिया था. पकड़े गए हत्यारे पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jun 7, 2019, 5:48 PM IST

झांसी:बीते तीन सितंबर को ललितपुर स्टेशन पर तेलंगाना एक्सप्रेस में एक अज्ञात व्यक्ति का शव जीआरपी पुलिस ने बरामद किया गया था. हत्या में शामिल एक अभियुक्त इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का मामला जीआरपी ललितपुर में पंजीकृत किया गया था, लेकिन घटनास्थल के निरीक्षण के बाद मामले की विवेचना थाना प्रेमनगर जनपद झांसी को सौंपी गई थी.

हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार.

पकड़े गए आरोपी इस्लाम ने बताया कि सरताज को मारने से पहले उसे शराब पिलाई गई थी. नशे में होने के बाद सिमरधा बांध रेलवे लाइन के पोल के पास सरताज को पत्थरों पर पटका गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पास में खड़ी ललितपुर की तरफ जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस में सरताज के शव को बोरे में भरकर बोगी के बीच में रख दिया.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

  • बीते तीन सितंबर को तेलंगाना एक्सप्रेस में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया था.
  • शव की शिनाख्त सरताज उर्फ शक्ति पुत्र करीम के रूप में की गई थी.
  • हत्या के तीन अभियुक्त शामिल थे, जिसमें से एक अभियुक्त इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • इस्लाम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

तीन सितंबर को तेलंगाना एक्सप्रेस में एक शव मिला था. बाद में शव की शिनाख्त की गई. हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details