उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: युवक की हत्या का खुलासा, एक दिन पहले मिला था शव - police arrested murderers

यूपी के झांसी जिले में मंगलवार को दो युवकों ने गमछे से गला घोंटकर एक युवक की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी
पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी

By

Published : May 15, 2020, 2:50 AM IST

झांसी:जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था. जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. गुरुवार को पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी

झाड़ियों में मिला शव
हत्या का खुलासा करते हुए सीओ मऊरानीपुर डॉ. प्रदीप सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह मोहल्ला पुरानी बेलाई निवासी हरिचरण कुशवाहा का शव झाड़ियों में मिला था. परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गमछे से गला घोंटकर की हत्या
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी और हरचरण तीनों शराब पीने के आदी थे. चार दिन पहले शराब खरीदने के लिए हरिचरण ने आरोपियों की साइकिल बेच दी थी. जिसके बाद हरिचरण और दोनों आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई थी. इसके बाद मंगलवार की देर रात दोनों युवक और हरिचरण ने मिलकर शराब पी. इस दौरान दोनों आरोपियों और हरिचरण के बीच गाली-गलौज होने लगी. इसके बाद दोनों ने हरिचरण की पिटाई कर दी और फिर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल गमछे को बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details