उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: डॉक्टर के अपहरण में शामिल पांचवे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - doctor kidnapping case

यूपी के झांसी में पुलिस ने मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले कृष्णा जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी डॉक्टर गुरबख्शानी के अपहरण मामले में की है. पुलिस ने इससे पहले इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्कार किया था.

गिरफ्तार आरोपी कृष्णा जाटव.
गिरफ्तार आरोपी कृष्णा जाटव.

By

Published : Feb 13, 2021, 10:07 PM IST

झांसी:जिले के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र से 29 जनवरी को डॉक्टर गुरबख्शानी के अपहरण मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी कृष्णा जाटव को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले इस मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस का दावा है कि घटना को अंजाम देने में पांच लोग शामिल थे और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पांचों आरोपी किए गए गिरफ्तार
पुलिस ने मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले कृष्णा जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इससे पहले झांसी के रहने वाले राजवीर सिंह गुर्जर, बादाम सिंह यादव, मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले पुष्पेंद्र गुर्जर और मुरैना के रहने वाले राम लखन गुर्जर को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.

क्या है पुलिस का दावा
पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर गुरबख्शानी का ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे से 29 जनवरी को अपहरण हो गया था, जब वे सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. आरोपी डॉक्टर से फिरौती वसूलने की फिराक में थे, लेकिन मौका देख कर डॉक्टर बदमाशों के चंगुल से भाग निकले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details