उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सांसद आवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2020, 3:12 PM IST

यूपी के झांसी जिले में सांसद आवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने नए कृषि कानून के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

congress protest in jhansi
झांसी में कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन करते कांग्रेसी.

झांसीः केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ जीवनशाह तिराहे से घंटा और शंख बजाते हुए सांसद आवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुधवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले आई. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कांग्रेसी स्थानीय भाजपा सांसद अनुराग शर्मा के आवास का घेराव करने जा रहे थे.

झांसी में कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन करते कांग्रेसी.

कांग्रेसियों और पुलिस में हुई झड़प
जीवनशाह तिराहे से कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जैसे ही सांसद अनुराग शर्मा के आवास की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों के समर्थन में आज सभी नेता और कार्यकर्ता सांसद और विधायक के आवास का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और आगे बढ़ने दिया.

सोई हुई सरकार को जगाने जा रहे थेः अरविंद
कांग्रेस शहर अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हम सोई हुई सरकार को जगाने के लिए सांसद और विधायक के आवास पर जा रहे थे. तीन कानूनों के खिलाफ देश भर का किसान सड़कों पर है. हम किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हैं और आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. हमारे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे नहीं बढ़ने दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details