झांसी: लेनदेन के विवाद में सगे भाई का हत्यारोपी गिरफ्तार - उल्दन थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने भाई की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी थी. घटना उल्दन थाना क्षेत्र की है.
झांसी: उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में सगे भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एक दिन पहले ही दोनों भाइयों में रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था.
भैंसों के रुपये लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि रविवार को बंगरा गांव के देवेन्द्र उर्फ डिब्बन का अपने ही भाई सुरेन्द्र कुमार से भैसों के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया, जिसमें देवेन्द्र ने अपने भाई सुरेन्द्र कुमार को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया था. इतना ही नहीं, बीच बचाव करने आये अपने बेटे प्रिंस पर भी देवेंद्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
गम्भीर हालत में जख्मी हुए सुरेंद्र कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. प्रिंस का अभी इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी देवेंद्र कुमार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है.