झांसी: जनपद में कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) के उन्नाव गेट बाहर शुक्रवार को हुई अमित गुप्ता की गला रेत कर हत्या कांड मामले (Amit Gupta murder case) का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. घटना में शामिल आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के मुताबिक, अमित उसकी बहन पर बरी नियत रखता था.
एसएसपी राजेश एस ने बताया कि 10 नवंबर को उन्नाव गेट बाहर निर्माणाधीन मकान में अमित गुप्ता का शव मिला था. उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी. इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए शहर कोतवाली पुलिस की टीम गठित की गई थी. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाहर भंडेरी गेट निवासी राहुल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिस पर राहुल यादव ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की उसे शक था कि अमित गुप्ता उर्फ लाला उसकी बहन पर बुरी नियत रखता था, जिसके चलते कई बार वह अमित गुप्ता को मना भी कर चुका था. लेकिन वह तब भी नहीं माना और राहुल यादव ने उसकी हत्या करने की योजना बना डाली.