उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मासूम से छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - मासूम से छेड़छाड़

झांसी में एक दस वर्षीय बच्ची से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Mar 2, 2021, 9:26 PM IST

झांसीः बड़ागांव थानाक्षेत्र में दस वर्षीय बच्ची से छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने गांव में बच्ची के घर में घुसकर उस समय अश्लील हरकत की थी, जब वह घर में अकेली थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.

बताया जा रहा है कि आरोपी अमित राजपूत सोमवार को बच्ची को घर में अकेली देखकर घुस गया और उसके कपड़े उतारने लगा. तभी बच्ची का बड़ा भाई वहां आ गया और आरोपी मौके से भाग निकला. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.

एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी के मुताबिक थाना बड़ागांव पुलिस ने आरोपी अमित राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में एसएसपी ने खुद मौके पर जाकर जायजा लिया था और आवश्यक राहत राशि देने के निर्देश दिए गए थे. पुलिस ने चौबीस घण्टे के भीतर इस मामले का खुलासा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details