उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: लॉकडाउन के बीच चल रहा अवैध शराब का कारोबार, पुलिस-आबकारी टीम ने की कार्रवाई - अवैध शराब करोबारियों पर पुलिस कार्रवाई

झांसी में अवैध शराब करोबार के कई मामले सामने आ रहे हैं. जिले में पुलिस ने छापेमारी कर 1600 लीटर अवैध शराब बरामद की है. आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

jhansi
पुलिस-आबकारी टीम ने की कार्रवाई

By

Published : Apr 21, 2020, 9:03 AM IST

Updated : May 29, 2020, 1:18 PM IST

झांसी: जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आबकारी टीम के साथ छापेमारी में 1600 लीटर अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस को देख कर आरोपी फरार हो गए. मौके से शराब बनाने के उपकरण भी मिले हैं.

बता दें, लॉकडउन की वजह से शराब की दुकानें नहीं खुल रही हैं, जिसके चलते अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. जनपद पुलिस को कई स्थानों से अवैध शराब की सप्लाई की सूचना आ रही थी. वहीं, अवैध कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग व पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है.

ऐसी ही सूचना रक्सा थाना क्षेत्र से आई, जिसमें बताया गया कि यहां अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. सूचना पाकर सहायक उप आबकारी आयुक्त पीके मौर्या, जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद गोयल, आबकारी निरीक्षक नगर शिशुपाल सिंह व रक्सा थानाध्यक्ष विजय पांडेय ने टीम के साथ दातारनगर कबूतरा डेरा में दबिश दी. पुलिस को देखकर सभी मौके से भगा निकले. यहां छिपाकर रखी गई 1600 लीटर अवैध शराब मिली. बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया. साथ ही शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामान पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं. पुलिस ने अवैध कारोबारियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : May 29, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details