उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा में हर शख्स निभाए अभिभावक जैसी जिम्मेदारी- झांसी कमिश्नर

उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में पुलिस ने सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों को महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की शपथ दिलाई. इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उनसे सजग रहने की अपील की.

Jhansi news
झांसी में महिलाओं की सुरक्षा की शपथ दिलाई गई.

By

Published : Oct 26, 2020, 6:22 AM IST

झांसी: जिले के इलाइट चौराहे पर रविवार को पुलिस ने नारी सुरक्षा को लेकर अनूठा आयोजन किया. यहां जनप्रतिनिधियों, पुलिस अफसरों की मौजूदगी में चौराहे पर सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों को महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई. स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा और कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा व झांसी रेंज के आईजी सुभाष सिंह बघेल सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व आम नागरिक इस मौके पर मौजूद रहे.

अफसर और जन प्रतिनिधि रहे मौजूद
सांसद अनुराग शर्मा, आयुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु एवं समस्त पदाधिकारियों ने महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं समान अवसर प्रदान किये जाने के लिए आम जनमानस को शपथ दिलायी. इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उनसे सजग रहने की अपील की.

महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प
उपस्थित जन सामान्य से अपील की गयी कि महिलाओं और बच्चियों के प्रति इस प्रकार का व्यवहार होना चाहिए, जिससे उन्हें ये लगे कि उनके पिता एवं भाई न केवल घर के अन्दर उपस्थित हैं, बल्कि घर के बाहर भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details