झांसी :PM Modi in Jhansi :महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती (Rani Laxmibai birth anniversary) पर आयोजित राष्ट्ररक्षा समर्पण पर्व झांसी जलसा के समापन समारोह में शिरकत करने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. महोबा के बाद झांसी पहुंचे पीएम मोदी ने 'राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व' (Rashtra Raksha Samarpan Parv in Jhansi) में हिस्सा लिया. पीएम ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का भी अनावरण किया. मोदी ने एनसीसी कैडेट्स से मुलाकात की.
पीएम ने कहा- देश की रक्षा के लिए तैयार हो रही जमीन
पीएम मोदी ने कहा- आज एक ओर हमारी सेनाओं की ताकत बढ़ रही है, साथ ही भविष्य में देश की रक्षा के लिए, सक्षम युवाओं के लिए जमीन भी तैयार हो रही है. ये 100 सैनिक स्कूल जिनकी शुरुआत होगी, वो आने वाले समय में देश का भविष्य ताकतवर हाथों में देने का काम करेंगे. 33 सैनिक स्कूलों में इस सत्र से छात्राओं के एडमिशन भी शुरू भी गए हैं.
पीएम ने मेजर ध्यानचंद का किया याद
पीएम मोदी ने गुरुनानक देव जी को नमन करते हुए सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने झांसी के एक और सपूत मेजर ध्यानचंद का स्मरण किया. जिन्होंने भारत के खेल जगत को दुनिया में पहचान दी. उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही हमारी सरकार ने देश के खेल रत्न अवॉर्ड को मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर रखने की घोषणा की है.
पीएम ने कहा- वीर वीरांगनाओं की धरती को प्रणाम करता हूं
पीएम मोदी ने कहा कि इस धरती पर आकर मुझे एक विशेष कृतज्ञता की अनुभूति होती है, एक विशेष अपनापन लगता है. इसी कृतज्ञ भाव से मैं झांसी को नमन करता हूं, वीर वीरांगनाओं की धरती बुंदेलखंड को सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं.
देश का मंत्र- मेक इन इंडिया, मेक फोर वर्ल्ड
पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय से भारत को दुनिया के सबसे बड़े हथियार खरीदार देशों में गिना जाता रहा है, लेकिन आज देश का मंत्र है- मेक इन इंडिया, मेक फोर वर्ल्ड. आज भारत अपनी सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रहा है.
अपने इस दौरे के दौरान पीएम झांसी को 3425 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम मोदी डिफेंस कॉरिडोर, अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर पार्क का भी शिलान्यास करेंगे, वहीं अटल एकता पार्क का आज से शुभारंभ होगा. कार्यक्रम में मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, राज्यमंत्री अजय भट्ट, मंत्री सतीश महाना, मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री समेत अन्य स्थानीय नेता मौजूद हैं.
खैर, सबसे ज्यादा चर्चा डिफेंस कॉरिडोर की है. यहां के एरच कस्बे में करीब 183 हेक्टयर में बनने डिफेंस कॉरिडोर में भारत डायनामिक्स लिमिटेड कंपनी विभिन्न प्रकार की मिसाइलें बनाएंगी. झांसी में बनने वाली इन मिसाइलों से दुनियां कांपेगी. मिसाइलों के लिए नोदन प्रणाली का निर्माण होगा. इससे रक्षा क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों के साथ आवासीय टाउनशिप भी बनाए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि कोरिडोर के लिए जमीन अधीग्रहण का काम पूरा हो चुका है.
झांसी में आज पीएम करेंगे डिफेंस कॉरिडोर का शिलांयास इसे भी पढ़ें -सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी
वहीं, सर्किट हाउस के पास करीब 40 हजार वर्गमीटर में अटल एकता पार्क का निर्माण पूरा हो चुका है. जेडीए ने 12.40 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए इस पार्क का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजुअल उद्यापन करेंगे. शाम करीब 5 बजे पार्क आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. झांसी के बीचों बीच बने इस पार्क में लोगों को कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
यहां अटल स्मृति पुस्तकालय बनाया गया है, जहां 8 हजार किताबें रखी जाएंगी. फिलहाल 3 से 4 हजार पुस्तक आ चुकी हैं. यहां 50 हजार तक पुस्तक रखने की जगह है. जेडीए 25 हजार पुस्तक रखने की कोशिश में है. पुस्तकालय में कैफिट एरिया भी होगा. ई-लाइबेरी की भी सुविधा रहेगी. यहां ओपन जिम और योगा सेंटर भी बनाया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ओपन थियेटर बनाया गया है. जिसमें लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था है. गेट पर 7 दुकानें बनाई गई हैं.
वहीं, गरौठा तहसील में 3023 एकड़ में अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर पार्क बनेगा. जिसका आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे. इस पॉवर प्लांट की क्षमता 600 मेगावाट होगी. इससे ऊर्जा के पारंपरिक स्त्रोतों पर निर्भरता में कमी आएगी. बिजली की पर्याप्त आपूर्ति होगी. बताया जा रहा है कि यह प्रदेश का संभवता सबसे बड़ा सोलर प्लांट बनने जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप