उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : पीएम मोदी 15 फरवरी को रखेंगे डिफेंस कॉरिडोर की आधारशिला - यूपी पुलिस

पीएम मोदी डिफेंस कॉरिडोर की आधारशिला रखने 15 फरवरी को झांसी आएंगे. पीएम मोदी का कार्यक्रम भोजला के नवीन गल्ला मंडी में आयोजित किया जाएगा.

15 फरवरी को झांसी आएंगे पीएम मोदी

By

Published : Feb 7, 2019, 12:53 PM IST

झांसी : पीएम मोदी डिफेंस कॉरिडोर की आधारशिला रखने 15 फरवरी को झांसी आएंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं. पीएम मोदी का कार्यक्रम भोजला के नवीन गल्ला मंडी में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अफसरों ने मंडी स्थल का निरीक्षण किया.


कमिश्नर, डीएम सहित अन्य प्रशासनिक अफसरों ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पंडाल, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पीएम के आगमन से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 फरवरी को झांसी में समीक्षा बैठक करेंगे. नगर निगम स्थित सभागार में अफसरों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करेंगे और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा करेंगे. सीएम के दौरे में सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रमुखता से समीक्षा की जाएगी.

15 फरवरी को झांसी आएंगे पीएम मोदी


पीएम मोदी और सीएम योगी के दौरों को लेकर प्रशासनिक अफसरों की सक्रियता बढ़ गई है. सड़कों की मरम्मत से लेकर योजनाओं की समीक्षा तक का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जनसभा स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था और लोगों के आवागमन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details