झांसी: पीएम मोदी गरौठा तहसील में स्थापित डिफेंस कॉरिडोर के दूसरी यूनिट की आधारशिला 13 जुलाई को रखेंगे. हाल ही में साइन हुए एमओयू के मुताबिक यहां इंसास राइफल्स की कारतूस बनाई जाएंगी. पीएम मोदी 13 जुलाई को जालौन पहुंचकर पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे. यहीं से डिफेंस कॉरिडोर का भी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी समेत कई मंत्री और अफसर भी मौजूद रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर 19 नवंबर को सेना के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी आए थे. इस दौरान उन्होंने डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) की यूनिट का शिलान्यास किया था. कंपनी यहां 400 करोड़ का निवेश कर मिसाइल बनाने की इकाई स्थापित करेगी. इसके लिए कंपनी को जमीन भी आवंटित कर दी गई है. हालांकि अभी काम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन यूनिट स्थापना का खाका तैयार करने का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा एक और कंपनी डेल्टा डिफेंस से भी करार हो चुका है. डेल्टा डिफेंस कंपनी 18 करोड़ रुपये का निवेश कर चार हेक्टेयर जमीन पर यूनिट की स्थापना करेगी. इस यूनिट में कंपनी इंसास राइफल के कारतूस बनाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई के अपने जालौन दौरे के दौरान डेल्टा डिफेंस की तरफ से बनाई जा रही यूनिट की आधारशिला रखेंगे. हालांकि, पीएमओ की ओर से अभी पीएम का कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. लेकिन दौरा तय माना जा रहा है, जिसे लेकर जिले के अधिकारियों में हलचल बढ़ गई है. पिछले सप्ताह यूपीडा की टीम ने भी गरौठा में डिफेंस कॉरिडोर के लिए चिह्नित भूमि का मुआयना किया था. पीएम के दौरे को लेकर अधिकारी भी बचा काम पूरा करने में जोर-शोर से लग गए हैं.