उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में प्लग एंड प्ले टाइप पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की हुई शुरुआत - 12 घंटे में एक लाख लीटर पानी होगा साफ

यूपी के झांसी में प्लग एंड प्ले टाइप पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया गया. यह प्लांट 12 घंटे में एक लाख लीटर पानी साफ करने की क्षमता रखता है.

प्लग एंड प्ले टाइप पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की हुई शुरुआत
प्लग एंड प्ले टाइप पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की हुई शुरुआत

By

Published : Dec 27, 2020, 3:37 AM IST

झांसी:जिले मेंस्टेशन के पास गुलाम गौस मार्ग पर नव संस्थापित प्लग एंड प्ले टाइप पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन शनिवार को वर्चुअल माध्यम से हुआ. यह कार्यक्रम महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर झांसी के मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का औपचारिक शुभारम्भ हाल ही में सेवानिवृत होने वाली महिला कर्मी वीना बत्रा ने फीता काटकर किया.

12 घंटे में एक लाख लीटर पानी होगा साफ
झांसी रेलवे स्टेशन के पास स्थित पश्चिम रेलवे कॉलोनी में नव संस्थापित प्लग एंड प्ले टाइप पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से 12 घंटे की एक पाली में 1.0 लाख लीटर अपशिष्ट जल को पुनर्चक्रित किया जाएगा. इस उपचारित पानी का उपयोग बागवानी, सफाई आदि में किया जाएगा. पैकेज्ड एसटीपी के लिए एनसीआर पर अपनाई जाने वाली डिजाइन प्लग और प्ले प्रकार है, जिसमें स्थापना और पुनर्नवीनीकरण पानी के लिए न्यूनतम स्थान और समय की आवश्यकता होती है. इस संयंत्र से उपचारित पानी के सभी पैरामीटर पीने के पानी के लिए निर्दिष्ट सीमा के भीतर हैं.

पूर्व में भी स्थापित किया गया था सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट

इससे पहले रानी लक्ष्मी बाई नगर स्थित पश्चिम रेलवे कॉलोनी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुवात 02 अक्टूबर को की गयी थी. यह प्लांट 12 घंटे की एक पाली में 50 हजार लीटर पानी को पुन: प्रयोग लायक बनाने की क्षमता रखता है. इससे जल प्रदूषण तथा पानी की बर्बादी पर अंकुश लगेगा.

कैसे प्रयोग होगा ट्रीटेड पानी

ट्रीटेड वाटर की सप्लाई पहले चरण में पश्चिम कॉलोनी स्थित आवासों में गार्डनिंग हेतु प्रदान की जा रही है, जो अगले चरण में टॉयलेट आदि प्रयोग हेतु उपलब्ध करायी जाएगी. इस प्लांट द्वारा ट्रीटेड पानी आरओएच डिपो में सप्लाई उपलब्ध कराएगा तथा द्वितीय चरण में एमएलआर वर्कशॉप से जुड़े आवासों को भी सप्लाई उपलब्ध करा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details