उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी रेल मंडल में प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री शुरू, प्रमुख स्टेशनों पर इतने की टिकट

कोविड संक्रमण काल में लगभग डेढ़ साल तक रही रोक के बाद अब झांसी मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. संक्रमण की दर नियंत्रित हो जाने और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए झांसी सहित अन्य स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री की शुरुआत की गई है.

झांसी रेल मंडल
झांसी रेल मंडल

By

Published : Sep 11, 2021, 12:20 PM IST

झांसी:कोविड संक्रमण काल में लगभग डेढ़ साल तक रही रोक के बाद अब झांसी मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. संक्रमण की दर नियंत्रित हो जाने और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए झांसी सहित अन्य स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री की शुरुआत की गई है. हालांकि, झांसी रेल मंडल के कई प्रमुख स्टेशनों के लिए प्लेटफार्म टिकट की नई दर पिछले की तुलना में तीन गुना अधिक है, जबकि कई स्टेशनों पर पुराने दर पर ही टिकट की बिक्री शुरू की गई है.

टिकटों की दर का निर्धारण स्टेशन की कैटेगरी के मुताबिक किया गया है. कुछ स्टेशनों पर पूर्व की तरह दस रुपये की टिकट दर है तो कई स्टेशनों पर इसे तीन गुना बढ़ाकर तीस रुपये कर दिया गया है. झांसी रेल मंडल के अफसरों के मुताबिक, मंडल के एनएसजी-2 स्टेशनों झांसी एवं ग्वालियर और एनएसजी-3 स्टेशनों बांदा, मुरैना, ललितपुर, चित्रकूट धाम कर्वी, उरई और महोबा स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 30 रुपये होगा. इन स्टेशनों के अलावा झांसी मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 10 रहेगा.

इसे भी पढ़ें:सीएम योगी ने 1 महीने में प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दिया लक्ष्य

कोविड संक्रमण काल में ट्रेनों का परिचालन रोके जाने के साथ ही प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री भी रुक गई थी. कुछ समय बाद स्पेशल ट्रेनों का संचालन तो शुरू हुआ, लेकिन तब भी प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई थी और आरक्षित यात्रियों के अलावा किसी अन्य को स्टेशन पर जाने की इजाजत नहीं थी. कोरोना संक्रमण की दर कम होने के साथ ही बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ और कई ट्रेनों में जनरल टिकटों की भी बिक्री शुरू हुई. इसी के साथ अब प्लेटफार्म टिकटों की भी बिक्री शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details