उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस वजह से दस हजार वर्ग फुट में बनाया जा रहा पीएम मोदी और रानी लक्ष्मीबाई का ये चित्र...पढ़िए पूरी खबर - डिफेंस कॉरिडोर

डिफेंस कॉरिडोर का उपहार मिलने की खुशी में इस जिले के लोगों ने पीएम के प्रति आभार जताने का नया तरीका खोजा है. 19 नवंबर को इस जिले में आ रहे पीएम मोदी का स्वागत यहां दस हजार वर्ग फुट में बनाए जा रहे पीएम और रानी लक्ष्मीबाई के चित्र से करने की तैयारी हो रही है.

झांसी में दस हजार वर्ग फुट जमीन पर तैयार हो रहा पीएम और रानी लक्ष्मीबाई का चित्र.
झांसी में दस हजार वर्ग फुट जमीन पर तैयार हो रहा पीएम और रानी लक्ष्मीबाई का चित्र.

By

Published : Nov 14, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 7:51 PM IST

झांसीःडिफेंस कॉरिडोर का उपहार मिलने की खुशी में जिले के लोगों ने पीएम के प्रति आभार जताने का नया तरीका खोजा है. 19 नवंबर को झांसी आ रहे पीएम मोदी का स्वागत यहां दस हजार वर्ग फुट के क्षेत्रफल में बनाए जा रहे पीएम और रानी लक्ष्मीबाई के चित्र से करने की तैयारी हो रही है.

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम की दीपशिखा महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी झांसी आ रहे हैं. ऐसे में भक्त प्रहलाद जन कल्याण संस्थान ने पीएम के प्रति आभार जताने का अनोखा तरीका निकाला है.

झांसी में दस हजार वर्ग फुट जमीन पर तैयार हो रहा पीएम और रानी लक्ष्मीबाई का चित्र.

संस्थान के नेतृत्व में डिफेंस कॉरिडोर की दस हजार वर्ग फुट जमीन पर अखंड भारत के मानचित्र पर महारानी लक्ष्मी बाई सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र को तैयार किया जा रहा है. इस बारे में संस्थान के अध्यक्ष अमित चौरसिया ने बताया कि इस क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किये जाने पर सभी बुंदेलखंडवासी पीएम के प्रति अपना आभार जताने चाहते हैं. इसी कड़ी में यह चित्र तैयार किया जा रहा है. इस चित्र में 'धन्यवाद मोदीजी' भी लिखा जाएगा.


ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले, खाद की बोरी से भी चोरी कर रही बीजेपी, 4.5 साल से कौन सी टेबलेट दे रहे थे बाबा

गौरतलब है कि 19 नवंबर को महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी आ रहे हैं. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकीं हैं. झांसी के इतिहास में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां की जा रहीं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 14, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details