झांसीःजनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में बुधवार को श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. गाड़ी पलटने से 6 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मामला कानपुर हाईवे के पूंछ थाना क्षेत्र के ढ़ेरी गांव के पास का है.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा की, हर जिले में कंट्रोल सेंटर बनाने के निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक जालौन जिले के एक ही परिवार के कई लोग मन्नत पूरी होने पर चिरगांव कुचवड़ीया मंदिर बकरा चढ़ाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में पिकअप गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी पहुंचाया. इसके बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप