उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी की बेटी ने बढ़ाया यूपी का मान, सीमा को मिला 'राष्ट्रीय प्रेरणा स्रोत पुरस्कार' - jhansi latest news

उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली सीमा तिवारी जो कि दिव्यांग हैं, उन्हें उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 'राष्ट्रीय प्रेरणा स्रोत पुरस्कार' से दिल्ली में सम्मानित किया गया.

etv bharat
दिव्यांग सीमा तिवारी को मिला 'राष्ट्रीय प्रेरणा स्रोत पुरस्कार'

By

Published : Dec 11, 2019, 12:33 AM IST

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की सीमा तिवारी को उप राष्ट्रपति ने दिल्ली में 'राष्ट्रीय प्रेरणा स्रोत पुरस्कार' से सम्मानित किया. दिव्यांग होने के बाद भी सीमा तिवारी ने परिस्थितियों से हिम्मत नहीं हारी. सीमा के इस हौसले को लेकर 'विश्व दिव्यांग दिवस' पर सीमा तिवारी को 'राष्ट्रीय प्रेरणा स्रोत पुरस्कार' प्रदान किया गया.

झांसी की बेटी ने बढ़ाया यूपी का मान.

सीमा की ग्वालियर में डकैतों के हमले के बाद रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिसके कारण सीमा शारीरिक रूप से अक्षम हो गईं थीं. सीमा ने हार नहीं मानी. वे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहीं हैं.

पुरस्कार विजेता सीमा तिवारी ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि इस पुरस्कार के लिए देश भर से 875 आवेदन आए थे. इन आवेदनों में से 65 लोगों का चयन प्रेरणा पुरस्कार के लिए किया गया था. उत्तर प्रदेश से इस पुरस्कार के लिए उन्हें चुना गया. सीमा तिवारी ने कहा कि वे दिव्यांगों के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही हैं. उन्होंने कहा कि वे भविष्य में दिव्यांगों, वृद्धों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details