झांसीः बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ देश के कई शहरों के प्रोफेशनल फोटोग्राफरों के चित्र भी प्रदर्शित किए गए.
झांसी: विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में लगी छायाचित्र प्रदर्शनी - छायाचित्र प्रदर्शनी
विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर झांसी के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन चल रहा है. प्रदर्शनी में बुन्देलखण्ड के ऐतिहासिक धरोहरों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शित किए गए.
![झांसी: विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में लगी छायाचित्र प्रदर्शनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4180247-thumbnail-3x2-img.jpg)
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान में आयोजित वर्ल्ड फोटोग्राफी डे प्रदर्शनी में वाराणसी, जबलपुर, छतरपुर, नई दिल्ली, लखनऊ सहित कई शहरों के प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है. शहर के फोटोग्राफर्स के चित्रों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया है. प्रदर्शनी का समापन मंगलवार को होगा.
कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेबी वैशम्पायन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ. श्वेता पांडेय ने बताया कि छायाचित्र प्रदर्शनी में झांसी के साथ-साथ कई अन्य शहरों के फोटोग्राफर्स को एक साझा मंच प्रदान किया गया है. प्रदर्शनी में बुन्देलखण्ड के धरोहरों के साथ ही अन्य विषयों पर आधारित चित्र प्रदर्शित किए गए हैं.