उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में सड़क की गुणवत्ता पर लोगों ने उठाये सवाल - quality of road construction in jhansi

यूपी के झांसी में गरौठा तहसील में निपान मोड़ से मोती कटरा तक बनी सड़क के पुननिर्माण का काम कराया जा रहा है. 8 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े किए हैं.

ड़क की गुणवत्ता पर उठे सवाल.
ड़क की गुणवत्ता पर उठे सवाल.

By

Published : Jan 13, 2021, 3:24 PM IST

झांसी:जनपद के गरौठा तहसील में निपान मोड़ से मोती कटरा तक बनी सड़क के पुननिर्माण का काम कराया जा रहा है. 8 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े किए हैं. यह सड़क बेहद ही घटिया सामग्री का उपयोग कर बनाई जा रही है और लोगों का आरोप है कि एक बारिश में ही सड़क खराब हो जाएगी. यह सड़क सीमावर्ती जनपद हमीरपुर से भी जोड़ने का काम करती है.

जानकारी देते स्थानीय निवासी.

स्थानीय निवासी छोटे लाल निषाद बताते हैं कि निपान के ढाल से मोती कटरा तक यह सड़क बन रही है. सड़क लोकल बन रही है. इसमें न तो डस्ट डाली गई है और सीमेंट भी कम मात्रा में डाली गई है. डामर और जीरा बेहद पतला डाला जा रहा है. यहां बहुत पहले सड़क थी. अब दुबारा बन रही है.

साइट पर काम के दौरान कोई भी इंजीनियर दिखाई नहीं दिया. मौके पर मजदूर साइट कर्मचारी सीताराम ने बताया कि इस समय यहां डामर पेंटिंग का काम चल रहा है. मोती कटरा से यह सड़क बन रही है. इसे बनाने में डामर और गिट्टी का उपयोग हो रहा है. सड़क एकदम सही बन रही है.

इसे भी पढ़ें-साइकिल रैली में शामिल महिला सिपाही जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details