उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी के लिए शुरू हुआ हाहाकार, कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

गर्मी के दस्तक देते ही झांसी के लोगों के सामने पेयजल का संकट गहरा गया है. कई मोहल्ले के लोगों को पीने का पानी लेने काफी दूर जाना पड़ता है. फिलहाल, लोगों ने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा है.

लेक्ट्रेट में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
लेक्ट्रेट में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 22, 2021, 5:01 PM IST

झांसी: पेयजल संकट को लेकर शहर के कई मोहल्ले के लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्थानीय लोग वर्षों से पीने के पानी का संकट झेल रहे हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.

'दूर से लाना पड़ता है पानी'

प्रदर्शन में जन अधिकारी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोहल्ले के सभी हैण्डपम्प खराब हैं. जल निगम की लाइन नहीं होने के कारण तीन से पांच किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-झांसी: कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने की समीक्षा बैठक

'कई सालों से झेल रहे हैं पेयजल संकट'

स्थानीय निवासी प्रेमवती कुशवाहा ने कहा कि उन्नाव गेट में टंकी तो बन गई है, लेकिन भांडेरी गेट तक अभी लाइन नहीं पहुंची है. नर्गिस ने बताया कि पानी बहुत दूर से लाना पड़ता है. बेटी की शादी में पानी नहीं मिला तो टैंकर से पानी खरीदना पड़ा. यहां हैण्डपम्प लगवाया जाए या लाइन डलवाई जाए. जन अधिकार पार्टी की जिला प्रभारी शबा खान ने बताया कि कई जगह आवेदन किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. लोग कई सालों से पानी के संकट का सामना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details